Gambhir बोले Ponting से: अपने काम से मतलब रख!




गौतम गंभीर में एक बात तो है। कितना भी पीट लो, अपने को समझते ख़लीफ़ा ही है। अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे से पहले उनसे कुछ सवाल पूछे गये। पहला सवाल: रोहित और विराट को समय निकाल गया है ऐसा ऑस्ट्रेलिया के पुराने कप्तान रिकी पोंटिंग कह रहे हैं। गंभीर बोले: पोंटिंग से कहो कि अपनी ऑस्ट्रेलिया का ध्यान रखें। रोहित और विराट सुपरस्टार थे और सुपरस्टार रहेंगे। दूसरा सवाल: हर्षित राणा ने सिर्फ़ 10 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। फिर भी आपने उनको इंडिया ए के लिये अभ्यास मैच नहीं खिलाया। गंभीर का जवाब: हर्षित यहाँ से असम के ख़िलाफ़ खेल के जा रहा है। वहाँ उसके पास वैसे भी काफ़ी समय होगा अपने को तैयार रखने में। वैसे भी टीम में फ़ास्ट बाउलर्स की पहले टेस्ट मैच के लिये कहाँ कमी है: बुमराह, सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा। जब उनकी ज़रूरत पड़ेगी वो तैयार होंगे। तीसरा सवाल: क्या रोहित पहला टेस्ट मैच खेलेंगे। जवाब: वो खेलेंगे या नहीं वो हम आपको समय से पहले बता देंगे। अगर नहीं होंगे, तो जसप्रित बुमराह टीम के कप्तान पर्थ टेस्ट में होंगे। गंभीर मतलब, हमेशा स्टाइल में रहने का भाई।